पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत जुआ/सट्टा पर लगाम लगाये जाने व उसमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमलकोट तिराहे के पास अभियुक्त, जितेन्द्र सिंह मेहता पुत्र मान सिंह निवासी भण्डारी गांव गंगोलीहाट को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 4420/-रु नकद व सट्टे के हिसाब की पर्चियां बरामद हुई।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा- 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।