पिथौरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसी क्रम में 112 के माध्यम से कोतवाली डीडीहाट में सूचना मिली कि ग्राम चिरकटया भनड़ा, डीडीहाट में जगजीवन पुत्र शंकर राम द्वारा द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ गाली-गलौच कर आमजन में भय एवं अशांति फैलाई जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष डीडीहाट श्री हरीश सिंह मय टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उसे शांत करने का भरसक प्रयास किया गया, परन्तु वह लगातार उत्तेजित होकर हिंसक व्यवहार पर उतारू हो गया। किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।




