देहरादून 24 अगस्त। आज प्रातः अश्विनी उर्फ आशु निवासी एटनबाग द्वारा मोबाइल के माध्यम से चौकी हर्बटपुर कोतवाली विकासनगर पुलिस को सूचना दी की उनके पडोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी हर्बटपुर तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उक्त व्यक्तियों को पडोसियों की सहायता से पंखे से नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक के सम्बंध में जानकारी करने पर मृतक का नाम नरेश पुत्र स्व. दुखी राम निवासी एटनबाग उम्र 50 वर्ष विकास नगर ज्ञात हुआ। पुलिस के अनुसार मृतक अविवाहित था तथा उक्त घर मे अकेले रहता था। मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण हेतु लेहमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर में रखा गया है। शेष अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।