चमोली। आज बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला पीपलकोटी में ड्यूटी पर नियुक्त फायर सर्विस के कर्मियों पंकज डोबाल व सुशील सिंह एक मोबाईल फोन गिरा हुआ मिला, फायर कर्मियों के द्वारा अपने स्तर से फोन स्वामी की तलाश की तो उक्त फोन दीपक कुमार निवासी पीपलकोटी का होना पाया गया। जिसे सकुशल दीपक कुमार के सुपुर्द किया गया। गुम मोबाइल वापस मिलने पर उनके द्वारा फायर कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।