देहरादून। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को कोतवाली विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 11 अगस्त को विकासनगर निवासी एक युवती द्वारा थाना विकासनगर पर आकर शिकायत दर्ज करायी कि उसकी जान पहचान 08 वर्ष पहले जुनैद पुत्र शहीद शाह निवासी ग्राम ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून से हुई थी, जिसके द्वारा पिछले 06 वर्षो से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये तथा गर्भवती होने पर 01 अगस्त को उसके द्वारा डिवाईन अस्पताल ढकरानी मे बच्ची को जन्म दिया था, जिसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया था। प्रार्थना पत्र में पीड़िता द्वारा विपक्षी जुनैद पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने सम्बन्धित आरोप भी अंकित किये गये थे। तहरीर के आधार पर जुनैद के विरुद्ध थाना विकासनगर में तत्काल मुकदमा अपराध सख्या 235/2025 धारा -69 बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जुनैद पुत्र शहीद निवासी ढकरानी कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून उम्र 26 वर्ष को चौकी बाजार विकासनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।