अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर जनपद में चप्पे-चप्पे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है।
आज अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आवागमन कर रहे केएमओयू/रोडवेज बसों, टैक्सियों व प्राईवेट वाहनों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने व बसों/टैक्सियों में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी न बैठाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट पहनने, ओवर स्पीड/रैश ड्राईविंग न करने हेतु सख्त हिदायत दी गई। संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने, शीशों में काली फिल्म लगाने, ओवर स्पीड/रैश ड्राईविंग/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई।