25.5 C
Dehradun
Saturday, July 5, 2025

कार से डकैती को अंजाम देने आए बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हफ्तेभर पहले खरीदी थी होंडा सिटी कार

  • VIP कार से डकैती की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा, क्राइम प्लान रह गया धरा का धरा
  • लक्सर क्षेत्र स्थित सोलर पावर प्लांट में डकैती डालने के लिए हफ्तेभर पहले खरीदी थी होंडा सिटी कार
  • चुनौती का हरिद्वार पुलिस ने दिया जवाब, सतर्क जवानों ने डकैती के मंसूबो पर फेरा पानी
  • कोतवाली लक्सर में तैनात जवान पंचम प्रकाश और होमगार्ड दिनेश बने गेम चेंजर, वारदात से पहले योजना भांपने में रहे कामयाब
  • अवैध तमंचे व चाकूओं के साथ धरे गये अन्तरर्राजीय गैंग के 6 शातिर बदमाश
  • पूछताछ में दौरान हुए चौकाने वाले खुलासे, लक्सर क्षेत्र में 6 चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
  • बीते नवम्बर माह भगवानपुर क्षेत्र में हुई कार लूट प्रकरण के भी रहे सूत्रधार
  • सुल्तानपुर चोरी कांड में वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरा व हार्ड डिस्क पर भी किया था हाथ साफ
  • पुलिस टीम ने चोरी प्रकरणों से जुड़े CCTV कैमरे और D.V.R. भी की बरामद
  • अपराधी रहें तैयार, सबका नंबर आएगा :: एसएसपी

हरिद्वार 18 जनवरी 2023, पुलिस ने को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक खण्डर में डकैती की योजना बनाने की जानकारी प्राप्त होने पर दबिश देकर 6 बदमाशो को पकडा गया। बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे व 03 अवैध चाकू व कई कारतूस व सुल्तानपुर में विगत दिनो में हुई 2 चोरी की घटनाओं में चोरी हुए एटीएम व मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर होंडा सिटी कार लेकर लक्सर स्थित सोलर पावर प्लांट में डकैती हेतु आए अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त द्वारा लक्सर क्षेत्रान्त्तर्गत 6 चोरी की घटनाओं व थाना भगवानपुर क्षेत्र में माह नवम्बर में कार लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

अभियुक्तों की निशानदेही पर लक्सर के अलग-अलग स्थानो पर चोरी की गयी विद्युत केबल व चोरी की 2 घटनाओं से सम्बन्धित कास्मेटिक्स, परचून का सामान व डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए गए उपकरण (प्लास, केवल कटर आदि) बरामद किये गये।

तीन अभियुक्तों ने मोहित, अभिषेक और नकुल ने मिलकर बीती 30 नवम्बर 22 को भगवानपुर टोल प्लाजा के पास रात्रि में एक व्यक्ति के सिर पर लोहे की रोड से हमला कर कार लूट की थी और पुलिस से डर कर भागते समय कार बहादराबाद में पथरी रो पुल के पास छोड़ दी थी।

 

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त 1. नकुल पुत्र कुसुमपाल निवासी ग्राम कुंजा बहादरपुर थाना भगवानपुर
2.दीपक पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर
3.यशवीर सिहं पुत्र सूरत सिहं निवासी उपरोक्त
4.मोहित पुत्र राजपाल निवासी उपरोक्त
5.राहुल सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी उपरोक्त
6.अभिषेक पुत्र अनिल निवासी- ग्राम खतौली गुर्जर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर यूपी

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल 3 तमंचे, 3 नाजायज चाकू, 1 मोबाईल कीपैड, 2 एटीएम/डेबिट कार्ड, 1 वायर कटर छोटा, 1 प्लास, 1 टार्च, 1 वायर कटर बड़ा, 1 पिट्ठू बैग व 3 प्लास्टिक के कट्टे, एक होन्डा सिटी कार, कास्मेटिक्स सामान (हेयर आयल, क्रीम, अण्डर गारमेंट्स, शेविंग रेजर, शेम्पू, फेसवॉश आदि) अनुमानित कीमत करीब ₹25 हज़ार, परचून का सामान (तेल, आटा, सिगरेट आदि) अनुमानित कीमत ₹20 हज़ार, 4 सीसी टीवी कैमरे और  लगभग 300मीटर एल्यूमीनियम आदि।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ विवेक कुमार, एसएचओ लक्सर अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, एसआई नीरज रावत, एसआई नरेन्द्र तोमर, कांस्टेबल पंचम प्रकाश, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल हमीद खान, कांस्टेबल अरविन्द चंदेल, होम गार्ड दिनेश कुमार और होम गार्ड रविन्द्र कुमार।

 

इंस्पेक्टर इंचार्ज  मुकदमा अपराध संख्या      मुकदमा दर्ज          हेड कांस्टेबल    एसओ    एसएसआई    इंस्पेक्टर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!