27.7 C
Dehradun
Tuesday, September 9, 2025
Advertisement
spot_img

एसएसपी ने की मृतका के परिजनों से मुलाकात

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में नाबालिक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु  के प्रकरण में एसएसपी देहरादून द्वारा मृतका के परिजनों से मुलाकात की गई। इस दौरान एसएसपी ने प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई का विश्वास दिलाया। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच व गुणवत्तापूर्ण विवेचना के लिये एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में विशेष टीम भी गठित कर दी हैं। टीम द्वारा प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर सभी भौतिक, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के वैज्ञानिक परीक्षण किया जायेगा। घटना में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य संकलित कर उनके विरुद्ध न्यायालय में भी प्रभावी पैरवी की जायेगी। प्रकरण में फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गये हैं।  एसएसपी देहरादून द्वारा बताया गया की डॉक्टरो के पैनल जिसमें महिला डॉक्टर भी शामिल थी द्वारा मृतिका के शव का पोस्टमार्टम किया गया। प्रारंभिक जानकारी से मृतिका के साथ किसी प्रकार का सेक्सुअल एसॉल्ट, शारीरिक चोटों का होना प्रकाश में नहीं आया। अभियोग में नामजद अभियुक्त तथा संदिग्धों के संबंध में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जायेगी। प्रकरण में लोगों को गुमराह करने, कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोग भी चिन्हित हुए हैं, जल्द उन पर भी पुलिस एक्शन की तैयारी मे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत कुड़कावाला में स्थित एक क्रेशर में एक नाबालिक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना  की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा आज कोरोनेशन अस्पताल जाकर मृतक बच्ची के परिजनों व परिचितों से मुलाकात की गई।  इस दौरान एसएससी देहरादून द्वारा मृतका के परिजनों को विश्वास दिलाया कि घटना की निष्पक्षता से विवेचना कर घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच तथा गुणवत्तापूर्ण विवेचना हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर एसपी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ AHTU, एसओजी तथा फील्ड यूनिट प्रभारियों को रखा गया है। जिनके द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम के सभी पहलुओं की विस्तृत एवं गुणवत्तापरक विवेचना करते हुए घटना में सम्मिलित सभी अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जाएगी साथ ही घटना के समय पीड़िता के साथ मौजूद अन्य बालिकाओं की स्वतंत्र काउंसलर के माध्यम से काउंसलिंग कर उनसे घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र की जाएगी व घटना से जुड़े सभी भौतिक, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों व प्राप्त जानकारियों का वैज्ञानिक परीक्षण, विश्लेषण करते हुए घटना में शामिल, प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में अभियोग की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जायेगी। घटना में पुलिस द्वारा घटनास्थल को सील किया गया है तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा डॉक्टर के पैनल जिसमें महिला डॉक्टर भी शामिल से मृतिका के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई गई। पोस्टमार्टम से जानकारी करने पर पता लगा मृतिका के साथ किसी प्रकार का सेक्सुअल असॉल्ट, शारीरिक चोटों के होने की बात प्रकाश में नहीं आयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उक्त पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा लोगों को गुमराह करने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों को भी चिन्हित किया गया है जल्द उन पर भी पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!