25.6 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
Advertisement
spot_img

इस वर्ष सडक दुर्घटनाओं की संख्या में आई 30 प्रतिशत की कमी

देहरादून, 05 मार्च। सड़क सुरक्षा की दिशा में एसएसपी देहरादून के प्रयासों का असर दिखता हुआ नज़र आने लगा हैं। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क  दुर्घटनाओं की संख्या में 30 प्रतिशत की कमी आई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की। विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2025 में अब तक ड्रंक एंड ड्राइव में 04 गुना अधिक कार्यवाही हुई। डेंजरस ड्राइविंग, रैश, स्टंट ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही का आंकड़ा विगत वर्ष की तुलना में  03 गुना बढ़ा। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के परिणाम भी सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी के रूप में परिलक्षित हुए। विगत 06 माह के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खुले में अथवा वाहनो में बैठकर शराब पीने वाले 06 हज़ार से अधिक लोगो के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

सड़क सुरक्षा तथा यातायात सुधार की दिशा में एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा किये जा रहे प्रयासों का सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। विगत वर्ष के शुरुआती 02 माह की तुलना में वर्ष 2025 के शुरुआती 02 माह में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है। विगत वर्ष के शुरुआती 02 माह में पुलिस द्वारा डेंजरस/रैश/स्टंट ड्राइविंग/ओवर स्पीडिंग तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 811 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 272 वाहनों को सीज किया गया था। जबकि वर्ष 2025 के शुरूवाती 02 माह में 2430 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लाई गयी है तथा 1014 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 182 वाहन चालकों को पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में गिरफ्तार कर सम्बन्धित वाहनों को सीज किया गया था, जबकि वर्ष 2025 में 02 माह में 852 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित वाहनों को सीज किया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती का असर सडक दुर्घटनाओं की संख्या में भी परिलक्षित हुआ है। वर्ष 2024 के शुरूआती 02 माह में हुई 91 सडक दुघर्टनाओं की तुलना में वर्ष 2025 के शुरूवाती 02 माह में केवल 65 सडक दुघर्टनाएं ही हुई है। सड़क दुर्घटनाओ में आयी कमी का एक मुख्य कारण पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई भी है, विगत 6 माह के दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 6127 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें थाने लाया गया, जिनमें से अधिकतर व्यक्ति सड़क किनारे अपने वाहनों में बैठकर शराब पीते हुए पाए गए थे, पुलिस की कार्रवाई से शराब पीने के बाद वाहन चालकों के वाहन न चला पाने के परिणाम भी सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी के रूप में परिलक्षित हुए है।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!