चमोली। चमोली पुलिस द्वारा जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है तथा वाहन चालकों के दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है।




