देहरादून, श्री गुरु राम राम मार्किट समिति देहरादून ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के संक्रमण के चलते इस वर्ष में गणतंत्र दिवस समारोह सुक्ष्म रूप से मनाया गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज आदरणीय श्री गुरु राम राम मार्किट समिति देहरादून के अध्यक्ष विशाल गर्ग ने सभी साथियों के साथ मिल ध्वजारोहण किया और सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी। श्री गुरु राम राम मार्किट समिति देहरादून द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर अध्यक्ष विशाल गर्ग ने कहा सैकड़ों वर्षो के संघर्ष और हजारों कुर्बानियों के बाद मिली आजादी एवं भारतीय गणतंत्र को स्थाई रखना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसके पश्चात् समिति द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया और देश की सुरक्षा एवं अखंडता के लिए संकल्प लिया गया।
श्री गुरु राम राम मार्किट समिति देहरादून द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रधान विशाल गर्ग, सचिव नितिन सक्सेना, कोषाध्यक्ष अक्षय मित्तल व अन्य व्यापारी पवन गोयल, विशाल मित्तल, ऋषभ सिंघल, मोहन लाल गर्ग, राम गोपाल मित्तल, मिनचु बत्रा ,विभोर मित्तल ,संजीव गुप्ता ,राकेश सिंघल ,वेद प्रकाश मित्तल ,मुकेश बंसल,अशोक गोयल,राकेश गुप्ता, हनु गुप्ता और हरिओम समेत कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।