14 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

यूपी के कई जिलों में खुली शराब की दुकाने, यूपी सरकार ने शराब की दुकाने खोलने की अनुमति का अधिकार जिलाधिकारियों को सौंपा

लखनऊ 11 मई, यूपी में पंचायत चुनाव से लगातार बंद पड़ीं शराब की दुकानों को खोलने की गुहार लगाते हुए रविवार को शराब विक्रेता वेलफेयर असोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिख कर रोजाना हो रहे करोड़ों के नुकसान से अवगत कराते हुए शराब दुकानों को खोलने की मांग की थी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में शराब की दुकानों के खोलने को लेकर फैसला डीएम पर छोड़ दिया था। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ही जिले की परिस्थिति के अनुसार आबकारी विभाग को शराब की दुकानों को खोलने के लिए अनुमति दे सकते हैं। यूपी के कई जिलों के जिलाधिकारियों के पास शराब की दुकान खोलने के लिए आबकारी विभाग की पत्रावली भेज दी गई है।

जानकारी के मुताबिक यूपी लिकर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत मांगी थी। एसोसिएशन का कहना था कि बंदी की वजह से रोजाना 100 करोड़ का नुकसान हो रहा है। साथ ही उनका तर्क था कि कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन में भी दुकानों के बंद करने का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

अब लखनऊ जिलाधिकारी भी आबकारी विभाग की पत्रावली पर फैसला करेंगे। फ़िलहाल आगरा और प्रयागराज समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों ने शर्त के साथ शराब दुकान खोलने अनुमति दी गई है। और अब पुरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए पंचायती चुनाव के समय से बंद पड़ी शराब की दुकानों को खोलने की सिफारिशें शुरू हो गयी हैं। रविवार को प्रदेश के शराब विक्रेता वेलफेयर ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बंद पड़ी शराब की दुकानों को खोलने की मांग की थी।

जिलों में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला सभी जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया गया था। यही वजह है कि कई शहरों में मंगलवार से शराब की दुकानें खोल दी गईं हैं। कई जगह पर इनको सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खोले जाने का निर्देश दिए गए हैं, तो कुछ जगहों पर दोपहर 12 बजे से शाम को छह बजे तक खोली जा रही हैं। कानपुर में शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक तय किया गया है। राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में दुकानें कल 12 मई को बुधवार से खुलेंगी। जिन शहरों में आज शराब की दुकानें खुली हैं, वहां पर लम्बी लाइन लग गई है। देशी के साथ ही विदेशी शराब की दुकानों पर पुलिस भले ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए तत्पर है, लेकिन पुलिस लोगों की भीड़ से कई दिनों के बाद खुली शराब दुकानों पर पालन करा पालन करा पाना एक टेढ़ी खीर साबित हो रही हैं।

ज्ञात हो छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद हैं। शराब की दुकानें बंद होने की वजह से अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी अब शराब की होम डिलीवरी का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 10 मई से छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी की शुरुआत की है। यह सुविधा सुबह से 9 बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक ऑनलाइन डिलीवरी चालू रहेगी।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!