देहरादून 7 जून, आज दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी द्वारा बुलाई वर्चुअल बैठक पूर्णता सफल रही लगभग 2 घंटे से अधिक चली बैठक में कुल 98 प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मानित पदाधिकारियों व पदाधिकारियों द्वारा सरकार से संपर्क साधा गया और विशेष रूप से माननीय मुख्यमंत्री से फोन पर वार्ता हुई और यह आश्वासन प्राप्त हुआ कि व्यापारी हित में निर्णय लिया जाएगा उसका नतीजा यह रहा कि आज ही नई SOP जारी हो गई है जिसका पूरा श्रेय दून उद्योग व्यापार मंडल और उससे जुडी इकाईयो को जाता है। दून उद्योग व्यापार मंडल यह SOP जारी करने के लिए माननीय तीरथ सिंह रावत का एवं माननीय सुबोध उनियाल का समस्त व्यापारी समाज की ओर से ह्रदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करता है। सरकार ने व्यापारियों की व्यथा को समय से समझा और कुछ राहत भरा निर्णय लिया।
देर शाम दून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने माननीय सुबोध उनियाल से पुनः मुलाकात की और उनसे निवेदन किया कि कुछ व्यापार जैसे की जूते, पूजा सामाग्री, सर्राफा एवं मिठाई इस SOP में छूट गए हैं| इस पर मंत्री जी ने यह आश्वासन दिया गया कि कल इन व्यापारों के लिए भी SOP जारी कर दी जाएगी और तत्काल अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया| साथ ही यह भी मांग की गई कि अगले हफ्ते से कम से कम 5 दिन सभी व्यापारों को खोला जाये|
दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक अनिल गोयल ने इस नई SOP. जारी करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया। दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने धन्यवाद कहा कि सरकार को व्यापारियौं के साथ हमेशा तालमेल बनाकर ही चलना चाहिए।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सर्वप्रथम सरकार का साधुवाद किया और कहा कि नई SOPसे व्यापारियौं को निश्चित तौर पर राहत मिलेगी। दून उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री सुनील मैसौंन ने कहा कि नई SOP में जिस व्यापार का नाम नहीं आया सरकार उन पर भी जल्द उचित निर्णय लें। इस दौरान धन्यवाद करने वालौं में दून उद्योग व्यापार मण्डल से सुरेंद्र प्रभाकर, डी डी अरोड़ा, सतनाम सिंह, विजय कोहली, राजेश बडोनी, रोशन गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमरजीत सिंह, प्रेम भाटिया, दीपक गुप्ता, पीयूष मौर्या , शुभम कश्यप, जगमोहन सिंह रावत, नीरज ढींगरा, अनूप बडोनी, गौरव रस्तोगी, विजय टंडन, अजय अग्रवाल, गोविंद थापा, प्रेम भाटिया, अनिल जैन, नीरज ढींगरा, अजय अग्रवाल, सतनाम सिंह, मनु गोयल, अनुज जैन, पंकज गुप्ता, राजीव कुंज, फकीर चंद तथा कई साथी उपस्थित रहे ।