23 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

देहरादून में एसबीआई मेन ब्रांच से 6.50 लाख रुपए चोरी करते हुए एक किशोर गिरफ्तार

देहरादून, बीती 10 सितंबर शुक्रवार को आशीष पुत्र प्रेम लाल निवासी सैनिक कॉलोनी गली नंबर 1 मथुरा वाला देहरादून सीएमएस कंपनी कर्मचारी व दिनेश चंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह निवासी फ्लैट नंबर 103 पथरीबाग पाम सिटी थाना पटेल नगर देहरादून अकाउंट मैनेजर एसबीआई मुख्य शाखा आराघर ने चौकी आराघर पर एक किशोर को  गिरफ्तार किया व अवगत कराया कि यह लड़का एसबीआई मेन ब्रांच में कैश काउंटर से सीएमएस कंपनी के कर्मचारी आशीष का बैग जिसमें 6.50 लाख रुपए थे तथा जो बैग कैश काउंटर पर रखा था को चोरी करके भाग रहा था शोर करने पर बैग वहीं पर छोड़ दिया व पब्लिक की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया चौकी आराघर थाना डालनवाला पुलिस द्वारा उक्त विधि विवादित किशोर को धारा 380 आईपीसी में पुनः गिरफ्तार कर आज 11 सितंबर 2021 को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जूविनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश करा कर 14 दिवस संप्रेषण गृह भेजा गया है विधि विवादित किशोर ने पूछताछ पर बताया कि वह पूर्व में भी टप्पे बाजी व पॉकेट मारी की कई घटनाएं कर चुका है वह मध्य प्रदेश से देहरादून में आकर रेलवे स्टेशन पर रहकर कई पॉकेटमार व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है तथा दिल्ली उत्तर प्रदेश झारखंड आदि जगहों पर भी उसके द्वारा पॉकेटमार की घटनाएं की जा चुकी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!