देहरादून 3 सितम्बर, आज शुक्रवार को गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव 2021 के आयोजन हेतु प्रेस वार्ता में तीज कमेटी की अध्यक्षा सरोज गुरूंग ने अवगत कराया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी समिति द्वारा हरितालिका तीज उत्सव का आयोजन किया जायेगा।
अपनी भाषा, परम्परा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु इस उत्सव को एक भव्य मेले के रूप में आयोजित करते हैं।
महेंद्र ग्राउंड, गढी़ कैट में इस मेले की भव्यता एवं लोकप्रियता को देखकर हरितालिका तीज उत्सव मेला– 2019 मे मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मेले को राज्य मेले का दर्जा दिये जानेकी घोषणा की थी एवं राज्य कैलेण्डर में हरितालिका तीज के दिन अवकाश प्रकाशित हो चुका है।
विगत वर्ष -2020 में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते इस उत्सव को बेहद सूक्ष्म रूप में आयोजित किया था। इस वर्ष भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव अभी पूर्णतयः समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए हमारी कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि इस उत्सव का आयोजन रविवार दिनांक 5 सितम्बर 2021 को मानेकशॉ सभागार, गोर्खाली सुधार सभा, गढी़ कैंट मे प्रात: 11 बजे से – कोरोना कर्फ्यू के सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जायेगा।
इस आयोजन में उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री माननीय गणेश जोशी को सादर आमंत्रित किया गया है। साथ ही कई गणमान्य महानुभावजनों को भी आमंत्रित किया गया है। लोक गीत , संगीत एवं नृत्य इस पर्व की आत्मा हैं इसलिए रंगारंग सांस्कृतिक लोक नृतयों एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियाँ भी दी जायेंगी।
आज की प्रेस वार्ता में तीज कमेटी की अध्यक्षा सरोज गुरूंग, कमला थापा, संयोजिका उपासना थापा, संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, गोदावरी थापली, उपाध्यक्ष मीनू क्षेत्री, सचिव पूजा सुब्बा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, कोषाध्यक्ष बुद्धिमान थापा, पूर्व अध्यक्षा उमा उपाध्याय, निर्मला थापा, मीनू आले, प्रमिला खत्री एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।