25.6 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
Advertisement
spot_img

देहरादून में चोरी की तीन दोपहिया वाहनों के साथ दो चोर गिरफ्तार

  • कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा, 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तों से चोरी किये गये 3 दोपहिया वाहन (एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर व दो एक्टिवा) बरामद

देहरादून 31 अगस्त, बीती 26 अगस्त को थाना पटेलनगर पर वादी दिलशाद पुत्र गफूर निवासी ग्राम जौरासी पोस्ट ऑफिस लण्ढौर तहसील रुडकी जिला हरिद्वार हाल पता 40/2 पथरीबाग थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 26 अगस्त को मै अपने निजि काम से इन्द्रेश अस्पताल गय था और अपनी मोटर साईकिल नंबर-UK08P-3710 अस्पताल के सामने खडी करके गया था, जब समय करीब सायं 6 बजे बाहर आया तो देखा कि मेरी मोटर साईकिल वहाँ पर नही मिली जिसे मेरे द्वारा आस-पास काफी तलाश किया गया किन्तु नही मिली सम्भवतः मेरी उक्त मोटर साईकिल चोरी हो गई है । जिस पर थाना पटेलनगर पर मुअ संख़्या 437/2021 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना एसआई विवेक कुमार राठी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

वाहन चोरी के मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा घटना के अनावरण हेतु निर्देश पारित करते हुये  एसपी सिटी सरिता डोबाल व सीओ सदर अनुज कुमार को निर्देशित किया गया। जिस पर उपरोक्त दोनो अधिकारिंयों के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर प्रदीप राणा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु 2 पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने हेतु कुल 2 मार्ग हैं, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 36 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया , तो एक संदिग्ध स्कूटी एवं उसमें बैठे दो व्यक्तियों का पीडीत व्यक्ति द्वारा बताए गये हुलिया से मिलान हुआ , इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा सन्दिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चैकिंग शुरु की गई तो ISBT की तरफ से बिना नम्बर की एक काले रंग की स्कूटी आती दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे जो पुलिस टीम को चैक करता देखकर वापस मुडकर भागने लगे शक होने पर पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार दोनो व्यक्तियों को चमन विहार सहारनपुर रोड पर पकड लिया पकडे गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो स्कूटी चला रहे व्यक्ति द्वारा अपना नाम पीयूष काम्बोज व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल जायसवाल बताया उक्त दोनो व्यक्तियों से वापस मुडकर भागने के सम्बन्ध मे सख्ती से कारण पूछा तो दोनों माफी मांगते हुए कहने लगे कि जिस स्कूटी को हम चला रहे है यह हमने मेंहूवाला से चोरी की है और इसके अतिरिक्त हमने एक अन्य वाहन एक एक्टिवा हम दोनों ने मिलकर महन्त इन्द्रेश अस्पताल के बाहर से व एक अन्य एक्टिवा काले रंग की बाईपास से चोरी की है जो हमने दून मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पीछे प्लॉट मे झाडियों मे छिपा रखी है अभियुक्तों की निशांनदेही पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-30-08-2021 को दो वाहन क्रमशः 1-मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला नंबर -UK08P-3710, 2- एक्टिवा रंग काला नंबर- UK08AP-9023 बरामद की गई, एक्टिवा नंबर- UK08AP-9023 के सम्बन्ध मे अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह एक्टिवा कुछ दिन पहले हमने बाईपास से चोरी की है, मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला नंबर-UK08P-3710 के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मुअ संख़्या 437/2021 धारा 379 IPC पंजीकृत है पकडे गये व्यक्तियों द्वारा उक्त मोटर साईकिल को मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है अभियुक्त गणो को उक्त मुकदमे के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुए एवं गिरफ्तारी का कारण बताकर मु.अ. संख़्या  437/2021  धारा 379/411 IPC में गिरफ्तार किया गया व पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से बरामद तीनों वाहनो को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों नाम पते

1- पियुष काम्बोज पुत्र सुखपाल सिह निवासी ग्राम इद्रीशपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष ।
2- विशाल जायसवाल पुत्र नानबाबू जायसवाल निवासी ग्राम बनकसिया तुलसीपुर जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेशहाल निवासी करायेदार यादवनी सिंघलमण्डी कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद वाहनों का विवरणः—

1- मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला सं0-UK08P-3710
2- एक्टिवा रंग काला सं0- UK08AP-9023
3-एक्टिवा रंग काला बिना नम्बर इंजन नं0-JF50E77085180, चैसिस नं0-ME4JF50AMJ7285185

गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून की पुलिस टीमः—एसआई विवेक कुमार राठी चौकी प्रभारी पटेलनगर, एसआई कुन्दन राम, कॉन्स्टेबल 121 शहजाद अंसारी, कॉन्स्टेबल 150 अरविन्द कुमार, कॉन्स्टेबल 1086 धीरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल 1079 बृजमोहन रावत, कॉन्स्टेबल 1160 धर्मवीर सिंह, कॉन्स्टेबल 613 आशीष नेगी  और कॉन्स्टेबल 565 राजीव कुमार आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!