- इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के साथ ही एक चमचमाती कार और 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले
- डियन आइडल सीजन 12 में अरुणिता कांजीलाल फर्स्ट रनरअप हैं। जबकि सायली कांबले सेकेंड रनरअप, चौथे नंबर पर दानिश, पांचवे पर निहाल और छठे नंबर पर रहीं शणमुखप्रिया
नई दिल्ली, इंडियन आइडिल का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस पर संपन्न हुआ, जो बेहद ही शानदार रहा। ग्रैंड फिनाले की बात करें तो, 12 घंटे तक चलने वाला एपिसोड काफी मनोरंजक था, पवनदीप राजन को इंडियन आइडल 12 का विजेता घोषित किए जाने के बाद इंडियन आइडल 12 का समापन हो गया, सीजन के विनर बने पवनदीप राजन ने 5 कंटेस्टेंट्स को मात देकर ये जीत अपने नाम की है। अरुणिता कांजीलाल फर्स्ट रनरअप हैं। जबकि सायली कांबले सेकेंड रनरअप, चौथे नंबर पर दानिश, पांचवे पर निहाल और छठे नंबर पर रहीं शणमुखप्रिया। इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन ने अपनी आखिरी परफ़ॉर्मेन्स दी तो उन्होंने गिटार के साथ अपने प्रदर्शन की शुरुआत की और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म केदारनाथ के गाने ‘काफिराना’ को गाया। इसके बाद वह ‘हवाएं’, ‘नादान परिंदे’ और ‘साड्डा हक’ पर अपने प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। फाइनलिस्ट सयाली कांबले इंडियन आइडल 12 के इस सीजन के विजेता की घोषणा से पहले अपना आखिरी परफॉर्मेंस दी। उसने ‘आगा बाई’, ‘मुंगड़ा’, ‘चिकनी चमेली’ आदि गीत गाये।
इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के साथ ही एक चमचमाती कार और 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। पवनदीप की इस सफलता पर उत्तराखंड में चारों ओर ख़ुशी का माहौल है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने भी पवनदीप का शुभकामनाएं दी। अपने भावपूर्ण प्रदर्शन के साथ शुरुआत करने से पहले, उन्होंने खुलासा किया कि लता मंगेशकर भी इंडियन आइडल देखती हैं और उन्हें यकीन है कि जब आज भी इंडियन आइडिल का ग्रैंड फिनाले चल रहा है तो वह उन्हें देख रही हैं। उन्होंने क्लासिक गानों – ‘अजीब दास्तान है ये’, ‘रहे ना रहे हम’, ‘बीती ना बिटाई रैना’, ‘हीरा पन्ना’, ‘रोज शाम आती है मगर ऐसी’ और ‘तेरी गली आई रे’ में गाया। प्रसिद्ध गायक कुमार शानू ने ‘ऐ काश के हम’ की मधुर प्रस्तुति दी।
उत्तराखण्ड के सपूत @PawandeepRajan को #IndianIdol2021 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बाबा केदार से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/2IEsYgXge6— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2021