21.7 C
Dehradun
Saturday, November 15, 2025
spot_img

दून में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने वाला अभियुक्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून 13 अगस्त, थाना राजपुर पर बीते कल 12 अगस्त, को शिकायतकर्ता रानी देवी( काल्पनिक नाम) देहरादून ने थाना राजपुर आकर एक शिकायत बावत अभियुक्त किशन कुमार जो कि ट्रेफलगार्ड सोसाईटी में हाउस कीपिंग का कार्य करता है उसके द्वारा शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी उम्र 4 वर्ष के साथ के साथ बदनियती से गलत कार्य करने का प्रयास विषयक प्रार्थना पत्र लाकर दाखिल किया दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर हस्व आदेश थानाध्यक्ष महोदय के मु0अ0सं0 162/2021 धारा 376/511 भादवि0 व 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम किशन कुमार पंजीकृत किया गया ।

उपरोक्त घटना व मुकदमा पँजीकृत होने पर थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा तुरन्त उच्चाधिकारीयो को सूचना दी गई, जिस पर एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे एसपी सिटी सरिता डोबाल द्वारा उक्त घटना की समीक्षा कर उक्त अभि0 की गिरफ्तारी हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं जूही मनराल सीओ डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थानाध्यक्ष द्वारा थाना राजपुर पर नियुक्त पुलिसकर्मीयो मे से उपयुक्त कर्मीयो की एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू उच्चस्तरीय सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया । थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थापित सूचना स्त्रोत से सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रफलगर फ्लैट-सी की पार्किंग के पीछे छुपा है एवं यहाँ से भागने की फिराक मे है,प्राप्त सूचना पर अविलम्ब गठित टीम उपरोक्त स्थान पर पहुची तो तीव्रता के फलस्वरूप अभियुक्त को 12 अगस्त समय- 8:30 बजे उक्त स्थान से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त किशन कुमार पुत्र हजारी शर्मा निवासी वीरवार थाना महेशी जनपद साहरसा (बिहार) हाल- करनपुर थाना डालनवाला जिला-देहरादून उम्र 20 वर्ष

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जूही मनराल सीओ डालनवाला, एसओ राकेश शाह, एसआई ताजबर सिह नेगी, एसआई नवीन जोशी, एसआई रश्मि, कॉन्स्टेबल 236 द्वारिका प्रसाद, कॉन्स्टेबल 537 भरततलाल और महिला कॉन्स्टेबल सीमा

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!