देहरादून 6 अगस्त, शिकायतकर्ता शेर जट पुत्र जगीर सिंह निवासी ताजलपुर तहसील इदन जिला पटियाला ने बीती 30 जुलाई को थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 142/2019 धारा 420/406/467/468/471/120बी भादवि दर्ज करवाया गया था। मुकदमें में अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर ग्राम सुद्वोवाला में जमीन का बैनामा वादी के साथ करवाया गया। अभियुक्त गजराज पुत्र साधूराम निवासी ग्राम खजूरी नागल जिला यमुनानगर, हरियाणा द्वारा उक्त सम्पति को पाक-साफ बताकर वादी को पंजीकृत बैनामा कर 12 लाख रूपये ले लिए। बैनामे के पश्चात जब वादी ने दाखिला खारिज के लिए आवेदन किया तो दाखिल खारिज नही हो पाया और ज्ञात हुआ कि उक्त जमीन पहले से ही किसी के द्वारा बेची जा चुकी थी। मुकदमे में विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्तगणों द्वारा वादी के साथ छल कर विक्रय पत्र तैयार करवा कर पंजीकृत करवाया है तथा अभियुक्तगण पैसा प्राप्त करने के पश्चात से ही फरार हो गए थे। अभियुक्त गजराज पुत्र साधूराम निवासी ग्राम खजूरी नागल जिला यमुनानगर, हरियाणा के विरूद्ध पूर्व में कुर्की वारण्ट जारी किया गया था व घर की कुर्की भी हो चुकी थी और मफरूरी में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था। अभियुक्त अलग-अलग नाम बदल कर प्रापर्टी डींलिग का काम अन्य शहरों में कर रहा था। मफरूर गजराज पुत्र साधूराम निवासी ग्राम खजूरी नागल जिला यमुनानगर ,हरियाणा की गिरफ्तारी हेतु रू0 2500/- का ईनाम घोषित है। पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तराखण्ड़ द्वारा प्रदेश में वांछित/ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान को सफल बनाए जाने हेतु एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार एवं एसपी सिटी के निर्देशन व सीओ प्रेमनगर देख-रेख में थानाध्यक्ष प्रेमनगर, द्वारा थाना स्तर पर वांछित/ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम बनायी गयी। पुलिस टीम द्वारा 5 अगस्त 2021 की रात्रि उपरोक्त ईनामी प्रोपर्टी डीलर गजराज पुत्र साधूराम निवासी ग्राम खजूरी नागल जिला यमुनानगर, हरियाणा का सुराग लगा कर पता कर मुखबिर खास की सूचना पर यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त प्रोपर्टी डीलर गजराज पुत्र साधूराम निवासी ग्राम खजूरी नागल जिला जमुनानगर, हरियाणा उम्र करीब 55 वर्ष। को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
हरियाणा से गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम धनराज सिंह बिष्ट -थानाध्यक्ष प्रेमनगर, एसआई प्रदीप रावत -प्रभारी चौकी झाझरा, कॉन्स्टेबल 1231 सोहन बडोनी-थाना प्रेमनगर, कॉन्स्टेबल 609 नरेन्द्र-थाना प्रेमनगर और कॉन्स्टेबल किरन एसओजी देहरादून आदि थे।