देहरादून, 5 अगस्त 21, गुरुवार की शाम को समय 7 बजे थाना क्लेमेंट टाउन में नशा मुक्ति केंद्र के सम्बन्ध में एक एक सूचना प्राप्त हुई कि walk.n win sober living home and counseling centre (नशा मुक्ति केंद्र) जो प्रकृति विहार टर्नर रोड क्लेमेंट टाउन देहरादून में स्थित है, आज वहां से 4 नशे के उपचाराधीन लडकियां भाग गई हैं। इस सूचना के बाद जब पुलिस तहकीकात के लिए नशा मुक्ति केंद्र में जाकर पूछताछ कर जानकारी इकठ्ठा की गई तो पता चला है कि उक्त नशा मुक्ति केंद्र मे कुछ लड़कियां नशे से सम्बंधित समस्याओं से जहज रही हैं उन्ही में से उपचाराधीन 4 लडकियां मौका देखकर केंद्र से भाग गए हैं। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।