सितारगंज/ ऊधमसिंह नगर 3 अगस्त, जंगल में बदमाशों को पकडऩे गई पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ में एक कांस्टेबल घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। इस दौरान दो बदमाश पकड़े गए हैं, वहीं तीन मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, दो तमंचे व कारतूस बरामद किया है।जंगल किनारे हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके तीन साथी भाग निकले। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और दो कारतूसों के साथ ही तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को मुखबिर से मंगलवार को सूचना मिली कि कुछ बदमाश अंजानिया क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर उन्हें बदमाशों की तलाश में भेजा। पुलिस को पता चला कि कुछ बदमाश हथियारों के साथ जंगल में हैं। इस पर टीम ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाकर बदमाशों को नलई के जंगल के किनारे सरकारी ट्यूबवेल के पास घेर लिया। अपने को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।। इस दौरान बदमाशों की पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी हुई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दो बदमाशों को मौके पर दबोच लिया, पर इस दौरान बदमाशों ने एक पुलिस कांस्टेबल संजय के सिर पर तमंचे की बट मर कर घायल कर दिया। इससे कांस्टेबल घायल होकर मौके पर ही अचेत अवस्था में गिर पड़ा और इस दौरान तीन बदमाश मौका देख फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका ईलाज चल रहा है उसके सिर में पांच टांके आए। इधर, पुलिस ने बदमाशों द्वारा छोड़ी गईं तीन मोटरसाइकिल बरामद कीं। गिरफ्तार बदमाश कुलदीप सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता के कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और दूसरे बदमाश लखविंदर सिंह निवासी टीला नंबर चार थाना हजारा जिला पीलीभीत (यूपी) कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि फरार बदमाशों में ग्राम बिछुआ थाना नानकमत्ता का हरजिंदर सिंह उर्फ मिंदर, ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता का हरजिंदर उर्फ जिंदर और ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता का राजदीप उर्फ राजा शामिल हैं। फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई सुधाकर जोशी, एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार, कांस्टेबल केशर सिंह मेहरा, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल मोहित वर्मा, कांस्टेबल राकेश मेलकानी, कांस्टेबल अशोक बोरा, कांस्टेबल किरण कुमार मेहता, कांस्टेबल संजय आदि थे।