देहरादून 28 जुलाई, थाना प्रेमनगर ने अभी इसकी सूचना दी है कि देहरादून से पाँवटा तथा चकराता जाने वाले मुख्य मार्ग में झाझरा क्षेत्रान्तर्गत वंशीवाला में रात से चल रही बारिश के चलते एक पेड़ मेन रोड पर गिर गया था, जिससे यातायात बाधित हो रहा रहा था, थाना प्रेमनगर को सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वन विभाग को सूचित किया व पेड़ कटवा कर आवागमन सुचारू करवाया जा रहा है।