देहरादून 25 जुलाई, आज रविवार सुबह देहरादून सनडे क्लब द्वारा सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में एक मैत्री फुटबॉल मैच आयोजित किया गया जिसमें डीएससी यैलो एवं डीएससी ब्लू के मध्य सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेला गया जिसमें एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में डीएससी यैलो ने डीएससी ब्लू को मैच 5 – 4 हरा कर से जीता, आज के मैच के मुख्य अतिथि विपिन बलूनी (एमडी) सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल रहे। ब्लू टीम की ओर से पहला गोल वीरेंद्र रतूड़ी, दूसरा गोल अरविन्द थापा, तीसरा और चौथा गोल राजेंद्र ने किया जबकि इसके जवाब में यैलो टीम से दो गोल इसरार अहमद तथा एक-एक गोल धर्मेंद्र खरोला, राजेश ममगांई और हरी उनियाल ने किया, इस तरह से येलो टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5 – 4 के स्कोर के साथ मैच अपने नाम किया। इस मैच के रेफरी बिन्दर सिंह, कैलाश जोशी और महेन्दर सिंह रहे।
इस 50 प्लस विजयी टीम के खिलाडी डीएससी यैलो टीम के कप्तान राजेश ममगांई, जहाँगीर अन्सारी (गोलकीपर), लक्षमण सिंह ठाकुर, कैलाश जोशी, मेघजंग गुरुंग, इसरार अहमद, महेन्द्र रावत, हरी उनियाल, राकेश बलूनी, तेजेंदर गुरूंग, देवेंद्र सिंह गुसांई, धर्मेंद्र खरोला (डब्बू), मोहसिन ख़ान, अरुण थापा, राजेन्द्र चौधरी, दीपक जोशी, बी.सी.राना, विरेन्द्र पोखरियाल, विरेन्दर प्रसाद रतूड़ी, कुमार थापा, संजीव कुमार, उस्मान ख़ान व बिन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।