नई दिल्ली/देहरादून, 24 जुलाई, शनिवार को आखिरकार काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने वर्ष 2021 के 10वीं (आइसीएसई) और 12वीं (आइएससी) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इसे WWW.cisce.org वेबसाइट पर देखा जा सकता है।10वीं की परीक्षा में 99.98 पर्सेन्ट और 12वीं की परीक्षा में 99.76 पर्सेन्ट छात्र सफल रहे। सीआइएससीई ने आज 24 जुलाई शनिवार को अपराह्न तीन बजे के बाद 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषित किए। बोर्ड द्वारा प्रधानाचार्यों को दी गई आइडी और पासवर्ड के जरिये भी पोर्टल पर स्कूल अपने छात्रों का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। देहरादून में सीआइएससीई का परिणाम जारी होने के बाद छात्र छात्राओं में बहुत उत्साह का माहौल है इस बार परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों प्रतिशत बढ़ने से ज्यादातर छात्र पास हुए हैं। छात्र फोन के जरिये से अपना परिणाम देख रहे हैं।
रिजल्ट वेबसाइट WWW.cisce.org पर देखा जा सकता है