सुरेंद्र छेत्री की शानदार हैट्रिक की बदौलत दून डायमंड मॉस्टर्स फुटबॉल क्लब 40 प्लस ने यूके मॉस्टर्स फुटबॉल क्लब 40 प्लस को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से पराजित कर ट्रॉफी जीती
गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज देहरादून में आज यूके मॉस्टर्स फुटबॉल क्लब 40 प्लस एवं दून डायमंड मॉस्टर्स फुटबॉल क्लब 40 प्लस के बीच एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला गया
मैच से पहले आज के मुख्य अतिथि बी खंतवाल एवं इंटरनेशनल हैंडबॉल कोच रमा शंकर द्वारा दोनों के खिलाड़ियों से परिचय प्राफ्त किया गया
मैच के 5 वें मिनट में दून मॉस्टर्स फुटबॉल क्लब 40 प्लस के तेज तर्रार फारवर्ड खिलाड़ी सुरेन्द छेत्री ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी
दून डायमंड ने यू0 के0 मॉस्टर्स फुटबॉल टीम 40 प्लस पर मैच के फस्ट हाफ में लगातार हमले किये जिससे उन्हें फायदा भी हुआ मैच के 15 वें एवं 39 वें मिनट में एक बार फिर से सुरेन्द छेत्री ने लगातार दो गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी करने के साथ ही अपनी तो को 3-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी
इस प्रकार मध्यांतर तक दून डायमंड फुटबॉल क्लब 40 प्लस 3-0 से आगे रही
मैच के सेकेण्ड हाफ में यूके मॉस्टर्स फुटबॉल टीम 40 प्लस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया जिसके कारण मैच के 57 वें मिनट में टीम के फारवर्ड खिलाड़ी राजेश चौहान ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम के लिए एक गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया
एक बार फिर से मैच के 78 वें मिनट में यूके मॉस्टर्स फुटबॉल टीम 40 प्लस के मुकेश नेगी के शानदार पास पर राजेश नेगी ने खूबसूरत गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-3 कर दिया
मैच की अंतिम सीटी बजने तक यही स्कोर रहा जिससे दून डायमंड फुटबॉल क्लब 40 प्लस ने एक रोमांचक मुकाबले में यूके मॉस्टर्स के 3-2 से पराजित कर ट्रॉफी जीती
अन्त में विजेता टीम को चीफ गेस्ट वीसी खंतवाल एवं रमा शंकर द्वारा विजेता ट्रॉफी दी गयी
पुरुस्कार वितरण समारोह का संचालन ऊत्तराखण्ड के माने जाने संचालक नरेश न्याल द्वारा किया गया
मैच के मुख्य रेफरी नरेंद नंदा(बच्ची भाई) जबकि असिस्टेंट रेफरी श्रीनाथ,शुभम थापा रहे
आयोजन समिति में संजय गुसाईं, मोईन खान, मनोज नेगी, रवि रावत, सतीश कुलासरी, तारेंद्र बिष्ट, पंकज खत्री आदि रहे