देहरादून 11 जुलाई, उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू की अवधि एक हफ्ते और बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई को सुबह छह बजे समाप्त हो रहा है। वैसे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। इसके बावजूद स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है। अभी भी कई लोग कोविड के नियमों के प्रति गंभीर नहीं हैं परन्तु कोविड से जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।
इसको देखते हुए उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए आज बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार राज्य में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इस बार दुकानों को खोलने के समय को बढ़ाने के साथ ही सिनेमा हाल और खेल गतिविधियों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की छूट दी जा सकती है। जबकि, मसूरी, नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती बेकाबू भीड़ को देखते हुए राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को लेकर कुछ सख्ती भी की जा सकती है।