देहरादून 6 जुलाई, बीते सोमवार देर रात को 112 के माध्यम से रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि कैनाल रोड, जाखन निकट ब्लाइंड स्कूल के पास एक स्कूटी चालक यूके 07 बीपी 3181 एवम पल्सर मोटरसाईकल संख्या यूके 07 बीएच् 36 जी 8513 पल्सर की आपस में टक्कर हुई है। जिनको जनता के व्यक्तियों द्वारा 108 की मदद से दून अस्पताल भेज गया है। जिनका दून अस्पताल में इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान पल्सर के चालक युवक अवनीश चढ़ाक पुत्र देवेंद्र चढ़ाक निवासी डोडा जम्मू कश्मीर उम्र 20 वर्ष की मृत्यु हो गयी। घायल युवक जय राज जोशी पुत्र टीका राम जोशी निवासी दून ट्राफलगर धोरण राजपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष भी दून अस्पताल में उपचाराधीन है। दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
नाम पता मृतक अवनीश चढ़ाक पुत्र देवेंद्र चढ़ाक निवासी डोडा जम्मू कश्मीर उम्र 20 वर्ष परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आज पहुंचने की उम्मीद है, मृत युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। घायल जय राज जोशी पुत्र टीका राम जोशी का दून अस्पताल में ईलाज चल रहा है।