देहरादून 3 जून, उत्तराखण्ड़ वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारियों को शासन द्वारा पदोन्नति दी गयी।
सम्बन्धित अधिकारी जो वेतनमान (रु0 15600-39100 ग्रेड पे रुपये 7600) से वेतनमान (रुपये 37400-67000 ग्रेड पे रुपये 8700) पुनरीक्षित वेतनमान रुपये 123100-215900 लेवल-13 में पदोन्नत किये गये हैं, इनमें से तृप्ति श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, मो गुलफाम अहमद, मनीष कुमार उप्रेती, विक्रम सिंह जन्तवाल, भुपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, खजान चन्द्र पाण्डेय, अनीता आर्य, नरेन्द्र सिंह, रुचिता तिवारी को विभागीय चयन समिति द्वारा चयन वेतनमान प्रदान की गयी। इसके लिए शासन द्वारा विधिवत आदेश निर्गत किये गये हैं।