अल्मोड़ा/ रानीखेत, देश की सेवा में रानीखेत का एक और लाल शहीद हो गया। ताड़ीखेत के सरना गांव निवासी जवान बृजेश रौतेला दो साल पहले ही कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। बुधवार को बॉर्डर चौकी पर गोला-बारूद पहुंचाकर लौटने के दौरान उनका वाहन खाई में जा गिरा और वह शहीद हो गए। बृजेश की शहादत की सूचना मिलने के बाद से गांव में मातम पसर गया। बृजेश के ताड़ीखेत स्थित उनके आवास पर लोग सांत्वना देने वालों का ताँता लगा है। बृजेश रौतेला के पिता दलवीर सिंह ने भरे गले से बताया कि उनके तीन बच्चों में मंझला पुत्र 22 वर्षीय बृजेश रौतेला 2019 में कुमाऊ रेजिमेंट में भर्ती हुआ था। ट्रेनिंग के बाद उसकी पोस्टिंग असोम के हासिमआरा में हुई। हाल ही में उन्हें तीन महीने के लिए वह सिक्किम स्थित नाथुलापोस्ट पर भेजा गया था तैनात थे। बॉर्डर चौकी पर गोला-बारूद पहुंचाकर लौटते वक्त वाहन दुर्घटना में वह शहीद हो गए। जवान बेटे की मौत की सूचना के बाद मां के समेत परिजनों के रो-रो कर बुरे हाल हैं। बृजेश तीन भाई बहनों में बीच के थे। उनका बड़ा भाई अमित दिल्ली में कम्पटीशन की तैयारी कर रहा है और छोटी बहन 11वीं कक्षा की छात्रा है। शहादत की सूचना मिलते ही घर पर मिलने आने वालों का तांता लग गया, गांव में सभी की आंखे नाम हैं।