- मोबाइल की दुकान में चोरी करने का प्रयास करता एक शातिर अभियुक्त लोहे की रॉड और अवैध खुंखरी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून 2 जुलाई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर, हरबर्टपुर,कुल्हाल और चौकी प्रभारी डाकपत्थर को गस्त व चीता मोबाइल ड्यूटी के साथ रात्रि के समय क्षेत्र में प्रभावी गस्त करने हेतु आदेशित किया गया था।जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 2 जुलाई को जब चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर मय चीता कर्मी के गस्त डयूटी पर था तो, दो लोग दून मोबाइल शॉप (निकट नैनीताल बैंक ) का शटर लोहे के रॉड से तोड़ते हुए दिखाई दिए, जो हम पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे,जिसमे से आशिक पुत्र मतलूब हसन निवासी भीमावाला थाना विकासनगर को एक लोहे की रॉड और एक अवैध खुंकरी के साथ गिरफ्तार किया गया,दूसरा अभियुक्त आकाश पुत्र तारा निवासी ढकरानी कॉलोनी थाना विकासनगर रात्रि के अँधेरे का फायदा उठाकर आम के बाग की तरफ भाग गया,जो उक्त अभियोग में वांटेड है।जिसकी तलाश की जा रही है।
अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली विकासनागर में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त आशिक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
(1)आशिक पुत्र मतलूब हसन निवासी भीमावाला थाना विकासनगर।
(2)आकाश पुत्र तारा निवासी ढकरानी कॉलोनी विकासनगर देहरादून (वांटेड)
बरामदा माल
1)एक लोहे की रॉड
2)एक अवैध खुंकरी
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी बाजार
का0अनिल भंडारी
का0रजनीश लोहान
का0कपिल रावत