देहरादून, 21 नवम्बर नवीन जैन पुत्र नरेन्द्र कुमार जैन निवासी अमनलोक चन्द्रबनी थाना पटेलनगर सुबह शिमला बाईपास चौक पर पीएनबी बैक का सर्वर डाउन होने के कारण पैसे जमा नही कर पाया बैंक बाहर 04 लडके मिले जिन्होने मुझे अपनी बातो में उलझाकर मुझसे 30 हज़ार रूपये ठगी करके अपनी कार में भाग गये। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये सघन चैकिंग के आदेश दिये गये।
थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- उपरोक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये डीआईजी अरुण मोहन जोशी के व एसपी सिटी श्वेता चौबे के निर्देशानुसार सघन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त वाहन को शिमला बाईपास रोड नया गाँव की तरफ जाने का पता चला जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा स्वयं चौकी प्रभारी नया गाँव के साथ बैरियर पर चैकिग करने लगे। समय लगभग 2:30 बजे एक स्वीप्ट कार शिमला बाईपास से नया गाँव की तरफ आती दिखायी दी पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन को वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम द्वारा कार को घेर पकड लिया गया जिस पर वाहन में सवार एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया शेष तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया तथा पूछताछ पर उक्त तीनो व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमशः रामस्वरूप, तरनजीत, गुडडु पादर निवासीगण लुधियाना बताया। पुलिस टीम द्वारा तीनो व्यक्तियों से घटना के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो द्वारा बैको में रेकी कर असहाय व बुजुर्ग लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाते है