17.9 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

कामयाबी: दून में बरेली से ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह भांडाफोड़, सरगना सहित 7 लोग गिरफ्तार 

  • पछवादून में बरेली से ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना सहित 7 सदस्यों से कुल बरामद 272.5 ग्राम अवैध स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपये है

देहरादून 22 जून, सोमवार को थाना विकास नगर पुलिस की टीम द्वारा जनपद बरेली के 3 शातिर तस्कर जो स्मैक की खरीद फरोख्त करते हैं, को एक मारुति कार वह 200 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त मोनीष, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस बीजा मऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली के रहने वाले हैं।
अवगत कराना है कि दिनांक 13 जून को जीवनगढ़ निवासी शमशीदा को 6 ग्राम अवैध स्मैक व 16000 रुपए नगद जो स्मैक बेचकर एकत्र किए गए थे के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि एहसान निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर उसे उक्त स्मैक लाकर बेचने को देता है दिनांक 14 जून को उक्त एहसान व उसके साथी शुभम को 11.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा पूछताछ पर बताया कि शेखर निवासी बरेली उसे स्मैक ला कर देता है उक्त शेखर को दिनांक 19 जून को 55 ग्राम अवैध स्मैक व 16500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार शेखर द्वारा पूछताछ में बताया कि उसे बरेली में उक्त स्मैक मोनीष, वकील अहमद व मोहम्मद अनीस निवासी बरेली उपलब्ध कराते हैं। दिनांक 21 जून को विकास नगर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों अभियुक्त मोहनीस, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस को अवैध स्मैक परिवहन करते हुए 200 ग्राम स्मैक तथा एक अल्टो कार सहित गिरफ्तार किया गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में अब तक विकास नगर पुलिस द्वारा इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 272.5 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर एकत्र किए गए 31500 रुपए बरामद किये गये हैं,अन्य के खिलाफ कार्यवाही जारी है।
अभियुक्तों  के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे समय से माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा। आज गिरफ्तार अभियुक्त मोनीश पुत्र मेहरउद्दीन निवासी विजामाऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष, वकील अहमद पुत्र खलीलज  निवासी तीलियापुर थाना फतेहगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष, मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी मैसपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष और गिरोह के पूर्व में गिरफ्तार सदस्य शमशीदा पत्नी सलीम निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून उम्र 55 वर्ष, एहसान उर्फ सोनू पुत्र कयूम निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उम्र 30 वर्ष,  शुभम पुत्र विनोद निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उम्र 24 वर्ष और शेखर पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी फरीदपुर मोहल्ला महादेव थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 20 वर्ष है।

इस गिरोह के कुल 7 सदस्यों से मारुति 800 संख्या UP 32- CR- 6477 और कुल बरामद 272.50 ग्राम अवैध स्मैक और  स्मैक बेचकर कमाए गए 31500 गिरोह के 7 सदस्यों से बरामद स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपये है। गिरोह को  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम बीडी उनियाल क्षेत्राधिकारी विकास नगर, प्रदीप सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, महिला एसआई हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी डाकपत्थर, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र बिष्ट, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल रविंद्र चौहान और कांस्टेबल नरेंद्र कुमार

इनसे 200 ग्राम अवैध स्मैक तथा वाहन मारुति 800 संख्या UP 32- CR- 6477  बरामद किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 20 लाख रूपये बताई जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!