27.2 C
Dehradun
Saturday, October 19, 2024

महागनगर कांग्रेस नें कैंट विधानसभा क्षेत्र में रोड़ पर सीमेन्ट की टाईल लगवानें पर विरोध जताया

देहरादून. 21 नवम्बर  महागनगर कांग्रेस नें कैंट विधानसभा वार्ड न0 41 के अन्तर्गत सीमाद्वार रोड़, सनपार्क इन नजदीक कैपीटल हाइट के मध्य से लिंक रोड़ जो सांई लोक इन्जीनियर एनक्लेव की तरफ जाती है में 500 मी0 तक रोड़ पर सीमेन्ट की टाईल लगवानें का कार्य शुरू होनें का विरोध कर महागनगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने जिलाअधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होनें कहा की जिस रोड़ पर दिनांक 10.11.2020 को कार्य किया जा रहा है वो सड़क आई0टी0बी0पी0 सीमाद्वार से सब्जी मंडी जानें वाली सड़क को इन्जीनीयर एनक्लेव होती हुयी जनरल महादेव सिंह रोड़ मार्ग को जोड़ती है। तथा इस सड़क का लेवल घरों सेे उंचा है, और इस पर सीमेंट की टाईल लगानें से यह और उंचा हो जायेगा क्यौंकी काॅलोनियों के घरों का लेवल निचे है जिस कारण आस पास के घरों में वर्षा जल भराव की स्थिति उत्पन्न होनें का भय बना रहेगा, साथ ही उक्त सड़क पर यातायात भी काफी रहता है जिस कारण सीमेंट की टाईल टूट जायेंगी।
महागनगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के मन में रोष है कि बरसात में क्षेत्र के लोगों के घरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगी तथा जान माल का खतरा बना रहेगा।


उन्होनें मौके पर पीडबल्यूडी निर्माण खण्ड के एई, जेई एवं मौजूदा सड़क निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था को बुलाकर कहा की यदी मार्ग पर यातायात के भार को देखते हुए अगर सड़क निर्माण कराना ही है तो सड़क कोलतार युक्त सड़क बनायी जानी चाहिये।

इस दौरान मीना रावत , हरेन्द्र चैधरी, जोत सिंह नेगी, श्री पुरषोत्तम भटट, दीपेन्द्र सिंह, उज्जवल सिंह नेगी, कृष्णा भटट, एसएस राणा,  ध्यान सिंह नेगी, सुशीला, देवेश्वरी देवी नौटियाल आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!