- इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम 6 साल से ज़्यादा समय के बाद खेलने उतरी टेस्ट, 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
- उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा समेत पांच खिलाड़ियों शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और तानिया भाटिया ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है
- भारतीय महिला टीम की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके और शानदार प्रदर्शन के बल पर इंग्लैंड के खिलाफ टीम को वापसी कराई
नई दिल्ली, मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच एकमात्र टेस्ट मैच यहां खेला जा रहा है। बुधवार से यहां शुरू हुए मुकाबले से भारतीय महिला टीम की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। मैच के पहले दिन किए गए प्रदर्शन को स्रेह राणा ने अपने पिता को समर्पित किया, जिनका दो महीने पहले निधन हो गया था। भारतीय महिला टीम की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके और शानदार प्रदर्शन के बल पर इंग्लैंड के खिलाफ टीम को वापसी कराई है।
ज्ञात हो कि स्नेह राणा ने पहले दिन 77 रन देकर तीन विकेट लिए और भारत को मैच में लौटाने में अहम भूमिका निभाई है। पहले दिन के खेल के बाद स्नेह राणा ने कहा, “मैंने अपने पिता को दो महीने पहले खो दिया था। टीम घोषित होने से ठीक पहले ही उनका निधन हुआ था। मेरे पिता मुझे भारत के लिए फिर से खेलते देखना चाहते थे। लेकिन दुर्भाग्य से वह अब हमारे साथ नहीं है।”