10 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

हत्या के मामले में फरार अभियुक्त कमरेज गाजियाबाद से गिरफ्तार

देहरादून/विकासनगर 17 जून, बीती 12 जून  की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई गुडरिच चाय बागान मे एक अज्ञात डेड बॉडी पड़ी है, उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे । चाय बागान मे पड़े मृतक के शव की पहचान सौरव उर्फ सागर पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई । मौके से सबूत जुटाए तथा आगे की कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई, उक्त प्रकरण में मृतक सौरव उपरोक्त के भाई रोहित पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जिला देहरादून की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 302 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेश अनुसार एसपी ग्रामीण देहरादून के निर्देशानुसार एवं सीओ विकास नगर के निकट एवं कुशल देखरेकख़  में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाई गई  गई थी।

पुलिस टीम द्वारा अभियोग में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए । सर्विलांस की मदद ली गई आसपास लोगों से पूछताछ की गई सर्विलांस व आसपास के लोगों से पूछताछ कर अभियुक्त कंचन व कमरेज का नाम प्रकाश में आया 13 जून को अभियुक्त कंचन पुत्र स्व खालिद निवासी ग्राम तारकपुर लालबाग थाना बोरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिमी बंगाल हालिया किरायेदार मुकेश कुमार निवासी गुडरिच विकासनगर जनपद देहरादून गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

16 जून को अभियुक्त कमरेज पुत्र स्व खालिद निवासी ग्राम दफादार पारा पोओ व थाना कालीगंज जिला नदिया पश्चिम बंगाल उम्र 24 वर्ष को खोड़ा गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि ये मूल रूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है यहां पर अपने भाई, पत्नी, व माँ के साथ रह रहा था । कुछ समय पूर्व उसके भाई की जान पहचान मृतक सौरव उर्फ सागर से हो गई थी दिनांक 12जून की रात्रि 10 बजे के आसपास ये और इसका भाई कंचन व सागर उर्फ सुक्की शराब लेकर सागर की मोटर साइकिल पर बैठकर हनुमान मन्दिर के पीछे चाय बागान में गए जहां पर इन तीनों नें साथ में बैठकर शराब पी, तत्पश्चात मृतक सागर शराब के नशे में इन लोगों के साथ उसका विवाद हो गया। इन दोनो भाईयों नें सौरभ उर्फ सागर को लात-घूसों व मुक्कों से मार कर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी । उसके बाद किसी के टॉर्च की रोशनी दिखाने पर दोनो भाई वहाँ से अलग-अलग दिशा में भाग गये । उसके बाद कमरेज बस मे बैठकर सहारनपुर गया और वहाँ से बस में बैठकर सीधा खोड़ा कालोनी गाजियाबाद यूपी चला गया था। जहाँ उसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, अभियुक्त ने घटना के दिन पहने पहने टीशर्ट व लोअर गिरफ़्तारी के वक्त भी पहने थे जिनको पुलिस ने कब्जे  लिया है। अभियुक्त कमरेज को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!