रुद्रपुर 13 जून, उधमसिंह नगर पुलिस ने हनी ट्रेप कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया है। जबकि, दो युवतियों समेत तीन लोग फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक टियोगो कार, 17 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन और पुलिस की वर्दी बरामद की है।
लालकुआं के गोला रोड निवासी मोहम्मद यामीन पुत्र यासीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 जून को उसके मोबाइल फोन परएक अज्ञात युवती ने फोन किया। युवती ने अपना नाम पूजा बताते हुए उससे दोस्ती करने की बात कही। इसके बाद दोनों के बीच वाट्सएप पर चेटिंग हुई। युवती ने यामीन से कहा कि उसके माता-पिता नैनीताल गए हैं। वह 12 जून को घर में अकेली है। युवती नेयामीन को रुद्रपुर बुलाया। मोहम्मद यामीन 12 जून को अपने दोस्त जाहिद को साथ लेकर बाइक से रुद्रपुर आ गया।
दिन में 12 बजे पूजा, यामीन को विशाल मेगा मार्ट के सामने मिली। मोहम्मद यामीन अपने दोस्त को एक घंटे वहीं पर इंतजार करने की बात कह कर बाइक पर पूजा के साथ चला गया। पूजा, यामीन को शांति विहार कॉलोनी में एक दो मंजिले मकान के भूतल वाले एक कमरे में ले गई। पूजा ने कमरे के अंदर चिटकिनी लगाने का बहाना बनाया लेकिन चिटकिनी का लॉक नहीं लगाया। पूजा ने अपने और यामीन के कपड़े उतार दिए। कुछ देर बाद चार व्यक्ति अचानक दरवाजा खोलकर कमरे में दाखिल हुए और वीडियो बनाने लगे। उसमें से एक अपने को पूजा का चाचा और एक अपने आप को मकान मालिक कुलविंदर सिंह बता रहा था तथा कुलविंदर सिंह के हाथ में तमंचा था। दोनों यामीन से एक लाख रुपए की मांग करने लगे और रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने व पुलिस को बुलाने की धमकी देने लगे। इसी दौरान कमरे में उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति भी आ गए, जिससे दीवान सिंह नाम से बुलाया जा रहा था। इन दोनों ने यामीन के साथ मारपीट, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग की।
पीड़ित यामीन ने अपने दोस्त को फोनकर घटना की जानकारी देते हुए रुपए की व्यवस्था करने को कहा। इसी दौरान यामीन ने उन्हें बताया कि लालकुआं में उसकी रेडीमेड कपड़े की दुकान है, जहां 27 हजार रुपये रखें हैं। इस पर चारों लोग यामिन को बिना नंबर की टियागो कार से लालकुआं ले गए। लालकुआं में दुकान से 27 हजार रुपये वे यामीन को उसी कार से वापस लाए और अशोक लीलैंड के पास सड़क पर उसे उतार दिया।
पीड़ित यामीन की तहरीर पर पुलिस ने कुलविन्दर पुत्र चरन सिंह निवासी शांति विहार, रुद्रपुर, मोनू पुत्र धनपाल सिंह निवासी सिरौली, बरेली, यूपी, दीवान सिंह पुत्र हर्ष सिंह निवासी कालाढूँगी, नैनीताल बलवीर निवासी नानकमत्ता, दीपा पुत्री निवासी नानकमत्ता और पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज कुलविंदर सिंह, मोनू और दीवान सिंह को भूरारानी रोड पर रेलवे फाटक के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक टियोगो कार, 17 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन और एक पुलिस की वर्दी बरामद की है। पुलिस तीन अन्य आरोपियों बलवीर, दीपा और पूजा की तलाश कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई प्रवीण सिंह, एसआई प्रदीप कुमार, मनोज जोशी व पंकज कुमार, कांस्टेबल राकेश आजाद, संजीव कुमार व जोगेन्दर सिंह शामिल थे।