देहरादून/मसूरी 12 जून, आज थाना मसूरी के कर्मचारी द्वारा माल रोड पर गश्त करते हुए समय शाम करीब 6:30 बजे एक सफेद रंग की i20 कार को देहरादून रोड पर शीपन कोर्ट के पास गहरी खाई में गिरते हुए अपनी आंखों से देखा। जिसकी सूचना तुरंत चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को दी और चौकी का सभी फोर्स तुरंत मौके पर रवाना हुआ। उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने साथ ही घटना की सूचना थाने को भेजी गई थाने से उक्त घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को प्रदान करते हुए फायर ब्रिगेड एवं आइटीबीपी को भी भेजी दी गई। सूचना प्राप्त होते ही थाना इंचार्ज एवं एसएसआई महोदय तुरंत मौके पर गहरी खाई में रेस्क्यू हेतु पहुंच गए तभी फायर ब्रिगेड एवं आइटीबीपी की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। सभी टीमों ने अथक प्रयास करते हुए संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर 3 महिलाओं को जिंदा एवं एक पुरुष मृत को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल मसूरी पहुंचाया। सिविल अस्पताल से युवती प्रियंका पुत्री विक्रम सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी हुसैनगंज मसूरी देहरादून को मामूली चोट आई है। जिसे बाद में फर्स्ट ऐड देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा घायल महिला कॉन्स्टेबल सुनीता पत्नी मकान सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी जोगीवाला देहरादून ( अभियोजन कार्यालय देहरादून में नियुक्त ) एवं उसकी सास सुदामा पत्नी हुकुम सिंह उम्र 68 वर्ष निवासी जोगीवाला देहरादूनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया तथा महिला कॉन्स्टेबल सुनीता के पति मकान सिंह पुत्र हुकुम सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी जोगीवाला देहरादून की हादसे में मौत हुई है, के शव को मसूरी में मोर्चरी में रखा गया है जिस के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।