देहरादून 8 जून, आज प्रात दून उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विपिन नागलिया के नेतृत्व में माननीय मंत्री गणेश जोशी से मिला तथा व्यापारीयों की समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष नागलिया के अनुसार माननीय मन्त्री गणेश जोशी ने फौरन व्यापार मंडल बातों का संज्ञान लिया तथा बड़ा सम्मान दिया और मननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से तथा मुख्यसचिव फोन पर वार्ता की और उन्होंने यह भी कहा कि कल से सारा बजार सायं 5 बजे तक खुलेगा। दून उद्योग व्यापार मंडल व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उतराखण्ड ने माननीय मुख्यमंत्री व विशेष रूप से मननीय मंत्री गणेश जोशी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते है। उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही इसका आदेश जारी हो सकता है।