(अल्मोडा) : बागेश्वर से शेराघाट के समीप बूढ़ाधार गांव में सोमवार को बरात आई थी। जब बारात की एक कार वापस लौट रही थी तभी यह कार रास्ते में असंतुलित होकर में नीचे 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। उसी समय सड़क के किनारे फोन पर बात कर रहा एक व्यक्ति भी कार की चपेट में आ गया और खाई में गिर गया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही 108 को सूचना दी गई से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि कार में में 4 लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उन्हें अस्पताल भर्ती करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बागेश्वर से शेराघाट के समीप बूढ़ाधार गांव में सोमवार को बरात पहुंची थी। बारात से वापसी में कार यूके 02 1827 का चालक नशे की हालत में था। कार कुछ दूर आगे पहुंची थी कि असंतुलित होकर लगभग 50 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार ने सड़क किनारे खड़े प्रीतम (31) रामनगर निवासी प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वह फोन पर बात कर रहा था को अपनी चपेट में ले लिया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक प्रीतम ट्रैक्टर चालक बताया जा रहा है।
शाम को हुई घटना की सूचना घटना से आसपास हड़कंप मच गया। लोगों ने राजस्व पुलिस को सूचना दी, तथा कार में फंसे घायलों को कार से बाहर निकालने का अभियान शुरू कर दिया गया है। 108 सेवा की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेराघाट भिजवा दिया गया है।