देहरादून 7 जून, आज सोमवार को थाना रायपुर क्षेत्रा अंतर्गत पुरोहित बारात घर निकट लोवर तुन वाला में समय लगभग 800 बजे एक डम्पर uk 07 cb 8012 जो रायपुर से मियांवाला की तरफ खनन सामग्री लेकर जा रहा था, द्वारा एक स्कूटी सवार व्यक्ति विजय प्रसाद सेमवाल उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र स्व श्रीधर सेमवाल निवासी कृष्ण विहार मोहकमपुर थाना नेहरू कालोनी को टक्कर मार दी गई। स्कूटी सवार विजय प्रसाद सेमवाल उपरोक्त की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक के शव को 108 की मदद से आवश्यक कार्यवाही हेतु अस्पताल रवाना किया गया। डम्पर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार डम्पर चालक की तलाश में जगह दबिश दी जा रही है।