देहरादून/ रामनगर, रामनगर महाविद्यालय के एनएसयूआई से वर्ष 2016 में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष गौरव फर्त्याल ने गुरुवार देर रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि उसने देर रात घर में गले में फंदा डाल कर फांसी लगा ली। जब परिजनों ने देखा तो उनके पैरों के तलों से जमीन खिसक गई। फंदे से उतार कर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। उसकी मौत से एनएसयूआई कार्यकर्ता स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के कारणों का अभी ठीक से पता नही चल सका है बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते वह कुछ दिन पहले से परेशान था। ग्राम छोई निवासी यशवंत फर्त्याल के इकलौते पुत्र गौरव, वर्ष 2016 में रामनगर महाविद्यालय के एनएसयूआई से छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके है तथा अपने गौरव काफी हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था। गौरव के निधन से दोस्तों व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मिली वह स्तब्ध रह गए, कॉलेज के छात्र-छात्राओं व क्षेत्रवासियों में दुख की लहर व्याप्त है।