नई दिल्ली 1 जून, सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द! देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में परीक्षा को लेकर आज मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
आखिर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है। आज मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्लास 12 बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। लंबे समय से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स इसकी मांग कर रहे थे। कुछ स्टूडेंट्स ने तो 12 बोर्ड परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर ट्वीटर तथा अन्य प्लेटफार्म पर एक मुहीम छेड़ रखी थी इसके अलावा दिल्ली समेत कुछ राज्य सरकारों ने भी 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की थी।