बागेश्वर/देहरादून 28 मई, जिला बागेश्वर में कपकोट के पौथिंग के नौधारा के पास एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। कपकोट तहसील के गांव पोथिंग के नौधारा के पास मैक्स खाई में गिर गई। हादसे में पिता की मौत हो गई है, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।बताया जा रहा है कि चालक भराड़ी से सवारी लेकर दूणी जा रहा था और लौटते समय रास्ते में हादसा हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आपातकालीन 108 मोबाइल वाहन के माध्यम से सीएचसी कपकोट पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मैक्स जीप में भराड़ी से सवारी लेकर दूणी गया था। पोथिंग गांव वापसी के समय मैक्स जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में पिता-पुत्र सवार थे। चालक होशियार सिंह (उम्र 39 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह निवासी पोथिंग की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उनका पुत्र 13 वर्षीय दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से घायल पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती किया गया वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उधर, घटना के बाद पुरे गांव में गम का माहौल है।