10 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

सल्ट विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ

देहरादून 27 मई, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना गुरुवार को विधिवत विधानसभा सदस्य बन गए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधानसभा में सल्ट विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक महेश जीना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत मौके पर मौजूद विधायकों ने महेश जीना को बधाई दी।

नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना ने दो मई को सल्ट सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को 4697 मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की थी। यह सीट उनके भाई सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई थी। विधानसभा में आयोजित सादे समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद महेश जीना सदन की कार्यवाही के लिए भी अधिकृत हो गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित विधायक जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ स‍िंंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र स‍िंंह जीना के अधूरे कार्यों और सल्ट क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के सपने को साकार करने में महेश जीना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सरकार सल्ट का तेजी से विकास करने को कृत संकल्प है। इस अवसर पर विधायक महेश जीना ने कहा कि उनकी जीत भाजपा की जीत है। पार्टी ने उन्हें जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है। भाई दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना को याद करते हुए कहा कि वह उनके सभी अधूरे छूटे कामों को पूरा करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!