पिथौरागढ़/देहरादून 23 मई, धारचूला में लिपूलेख मोटर मार्ग में घटियाबागढ़ के पास शांति वन में जेसीबी के ऊपर मलबा गिरने के बाद गहरी खाई में 3 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। पिथौरागढ़ के घटियाबगड़-लिपुलेख मोटर मार्ग पर गर्बाधार में पहाड़ी दरकने से गिरे मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बीआरओ की कार्यदायी संस्था का ड्रिल मशीन आपरेटर और दो हैल्पर शामिल हैं।
रविवार सुबह नौ बजे एक ट्राला ड्रिल मशीन लेकर जा रहा था। गर्बाधार के पास पहाड़ी दरकने से रास्ते में भारी मात्रा में मलबा आ गिरा और ट्राला मलबा के चपेट में आने से गहरी खाई में गिर गया। हादसे में मशीन ऑपरेटर स्टेनजिंंग लामा (23) वर्ष निवासी देहरादून, हेल्पर तारा सिंह (21) वर्ष निवासी दार्चुला, नेपाल और हेल्पर भवान सिंह भंडारी (28) निवासी सिमखोला की मौके पर मौत हो गई। तीनो मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला भेजा गया है। जहां शवों का पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौप दिया जाएगा। घटना की खबर मृतकों के परिवार वालों को दे दी गई है, खबर सुनते ही सबके घर में गम का माहौल पसर गया है।