देहरादून 17 मई, प्रदेश में मानसून आने से पहले ही बारिश पहाड़ों में लोगों के लिए आफत बनने लगी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर 19 और 20 मई को प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि नदी, नालों के करीब रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 18 को भी ब्राउन अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 से 21 मई तक प्रदेश में अधिकांश स्थानों में मध्यम स्तर तक बारिश होगी।इस दौरान 18 मई को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछारें गिर सकती है। वहीं देहरादून, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
19 और 20 मई को देहरादून, हरिद्वार, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी,बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि इस जिलों के साथ ही नैनीताल जिले में ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में कुछ जगह आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश हो सकती है। जबकि मैदानी जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश के साथ ही नदी, नालों के करीब रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 तक बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने का खतरा रहेगा। इससे सड़कें भी बंद हो सकती हैं। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में नालों, नदियों में अतिप्रवाह हो सकता है। जबकि निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग ने छोटी नदी, नालों के करीब रहने वालों को सावधान रहने, वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सावधान रहने और सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है।