देहरादून 11 मई, उत्तराखंड शासन ने आज दो आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों के दायित्व के फेरबदल कर दिया है। आईएएस गौरव कुमार को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर और नगर आयुक्त काशीपुर से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी बनाया है। आईएएस विशाल मिश्रा जो वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर हैं उन्हें काशीपुर नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस प्रवेश चन्द को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी के पद से हटाकर रजिस्ट्रार, भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुर्नव्यवस्थापन प्राधिकरण बनाया गया है। पीसीएस प्यारेलाल शाह से रजिस्ट्रार, भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुर्नव्यवस्थापन प्राधिकरण हटा लिया गया है, वे नगर आयुक्त कोटद्वार बने रहेंगे। पीसीएस हेमन्त वर्मा डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर से हटा कर डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाए गये हैं। पीसीएस चन्द्र सिंह इमलाल, डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर बनाए गये हैं, अब वह गन्ना आयुक्त नहीं रहेंगे। परितोष वर्मा जो वर्तमान में अपर निदेशक मण्डी परिषद, रूद्रपुर हैं को गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।