देहरादून, 18 नवम्बर उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आज से प्रदेशभर में गोल्डन कार्ड बनने शुरू हो रहे है। उत्तराखंड राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के जरिए निशुल्क उपचार की सुविधा रहेगी। गोल्डन कार्ड, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, विकास भवन और कोषागार में बनाए जाएंगे। कार्ड रविवार और छुट्टी के दिन भी बनाए जाएंगे।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कार्ड बनाने के लिए 14 एजेंसियों का चयन किया गया है।
कार्ड बनाने के लिए जरूरी कागजात
राज्य कर्मचारीः कार्मिक पहचान संख्या और आधार कार्ड
पेंशनर्सः जीआरडी संख्या, कार्मिक पहचान संख्या और आधार कार्ड