नई दिल्ली/देहरादून , केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जिलाधिकारी हरिद्वार को तत्काल अपनी सांसद निधि से 1.50 करोड़ रुपये से मेडिकल उपकरण आदि खरीदने की अनुमति दी है। बता दें कि शनिवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने एक सूची बनाकर केंद्रीय मंत्री को मेल करके सांसद निधि से उपलब्ध कराने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने तुरंत कदम उठाते हुए कुछ ही देर में जिलाधिकारी सी रविशंकर को अनुमति पत्र जारी कर दिया।
जिलाधिकारी की मांग पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने एक आक्सीजन प्लांट, 100 बाईपेप मास्क, 2 शार्प प्लास्टर, 1 स्टार्ट एबीजी 100 केरीटेज 50, 1 स्टार्ट एबीजी 2, आक्सीजन सिलेंडर 200 और बाइप 20 खरीदने की अनुमति दी है। यह सारे उपकरण लगभग डेढ़ करोड़ रूपये में खरीदे जाने है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने डॉ निशंक को भेजे पत्र में बताया था कि हरिद्वार में दो सरकारी कोविड सेंटरों में बाब बर्फानी व बेस अस्पताल में रोगियों को उच्चतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल उपकरण की आवश्यकता है। पत्र में मेडिकलर उपकरणों की संख्या भी दर्शाई गई थी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीटर पर जारी सन्देश में कहा कि आप सभी मित्रों एवं शुभचिंतकों के स्नेह तथा आशीर्वाद से कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गया हूँ। कोरोना संक्रमण की स्थितियों के मध्यनजर हरिद्वार क्षेत्रवासियों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए रु 48.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट सहित विविध चिकित्सा उपकरणों की खरीद हेतु 1 करोड़ 50 लाख रुपए तत्काल प्रभाव से मैंने अपनी सांसद निधि से स्वीकृत कर दिए हैं। आप सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम कोरोना की जंग जीतने के लिए कृत संकल्पित हैं।