देहरादून 8 मई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार वर्तमान में कोविड महामारी में हो रही उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा एसओजी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा आज दिनांक 8 मई को नारायण बिहार से रामा सर्जिकल के मालिक आकाश सरना पुत्र स्व राम सरना निवासी 10 गुरू रोड़ पटेलनगर, हाल मालिक रामा सर्जिकल स्टोर, ग्रोवर काम्पलैक्स, सहारनपुर रोड़ देहरादून। उम्र- 40 वर्ष को आक्सीजन फ्लोमीटर मय स्कूटी संख्या UK-07-BT-5039 के गिरफ्तार किया है यह 1 हजार रुपए के आक्सी-फ्लोमीटर को लगभग 10 गुना अधिक मूल्य 10 हजार रूपये में बेचकर कालाबाजारी करते हुए नारायण बिहार पटेलनगर से समय 15:20 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर में धारा 420, 269, 270 भादवि व 53 एनडीएम एक्ट व 3 महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही कल दिनांक 9 मई को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।